Champawathighlight

उत्तराखंड : शहीद के नाम पर बनी सड़क बदहाल, ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

लोहाघाट: लोहाघाट ब्लॉक के चोमेल में चामी-काकड़ी मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सड़की बदहाली नहीं सुधारने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बने 15 हो गए हैं, लेकिन अब तक डामरीकरण नहीं हुआ है।

ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह महर ने कहा सड़क को बने हुए 15 साल हो चुके हैं। उनका कहना है कि यह सड़क शहिद श्याम सिंह बिष्ट के नाम से बनाई गई है। बारिश होने पर सड़क रोपाई वाले खेत में तब्दील हो जाती है। कई दोपहिया वाहन सवार गिर कर चोटिल हो चुके हैं। बड़े वाहन भी कई बार कीचड़ में फंस जाते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से कई बार गुहार लगाई। बावजूद किसी ने संज्ञान नहीं दिया। उनका कहना है कि अगर जल्द कोई ठोसा निर्णय नहीं लिया जाता है, तो ग्रामीण चुनाव बहिष्कार भी कर सकते हैं, जिसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी।

Back to top button