Highlight : उत्तराखंड के रिजुल ने पास की UPSC में परीक्षा लेकिन सपना IPS बनने का, CISF में हो चुका है सेलेक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड के रिजुल ने पास की UPSC में परीक्षा लेकिन सपना IPS बनने का, CISF में हो चुका है सेलेक्शन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

उधमसिंह नगर : यूपीएससी में उत्तराखंड के होनहारों का डंका बजा। कइयों ने मन मुताबिक नंबर लाकर संतुष्टि पाई तो वहीं उत्तराखंड का एक ऐसा होनहार युवा भी हो जो यूपीएससी में पास हुआ लेकिन वो अपनी रैंक से खुश नहीं है। जी हां यूपीएससी में ऑल इंडिया में 702 रैंक लाने वाले बाजपुर निवासी रिजुल ने अपनी इस रैंक से खुश नहीं हैं। रिजुल का सपना आईपीएस बनकर देश सेवा का है। रिजुल ने अपने अगले अटैंप्ट में इस परीक्षा को अच्छी रैंक से पास करने का वायदा अपने पिता बाबू लाल और माता ममता से किया है। बुधवार को आये यूपीएससी परिणामों में बाजपुर निवासी रिजुल ने 702 रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है लेकिन रिजुल इस रैंक से खुश नहीं हैं। रिजुल ने बताया कि वह दो बार पहले परीक्षा दे चुके हैं लेकिन दोनों बार वह परीक्षा पास नहीं कर पाए औप तीसरी बार उन्होंने परीक्षा तो पास की है लेकिन वह इसके परिणाम से खुश नहीं हैं।

सीआईएसएफ एसिस्टेंड कमांडेंट में हो चुका है सेलेक्शन

रिजुल ने बताया कि वह आईपीएस बनना चाहते हैं। इसके लिये वह अब अगले अटैंप्ट में और मेहनत करेंगे। रिजुल ने बताया कि 2018 में उसने सीआईएसएफ एसिस्टेंड कमांडेंट परीक्षा उत्तीर्ण की है जिसकी ट्रेनिंग अभी होनी है। रिजुल ने बताया कि इंटर करने के बाद 4 साल एनआईटी जयपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। रिजुल की कामयाबी से उसके घर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।

Share This Article