ऋषिकेश – बृहस्पतिवार को ऋषिकेश पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कुल 123 वाहनों का चालान किया औऱ साथ ही 39000 जुर्माना वसूल किया. इसी के साथ पुलिस ने 13 वाहन भी सीज किए. आपको बता दें कुल चालानों में से पांच चालान एल्कोमीटर की सहायता से शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के वाहन सीज किए गए.
दरअसल देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर जनपद में लगातार संदिग्धो और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने रेलवे रोड, बैराज तिराहा, श्यामपुर फाटक, चंद्रभागा पुल, नटराज चौक, घाट चौक सहित कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया. वहीं इस अभियान में नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई जो की आगे भी जारी रहेगी।
चालान का विवरण
1- कुल चालान- 123
2- कुल संयोजन- 73 वाहन से 39,000/-(उन्तालीस हजार रुपये)
3- माननीय न्यायालय- 38
4- सीज वाहन- 13
5- पुलिस अधिनियम- 02