देहरादून : मंडी में कोरोना के बढ़ते निरंजनपुर सब्जी मंडी बंद करने का फैसला लिया गया था और मंडी को मालदेवती में लगाने का फैसला किया गया था। लेकिन बता दें कि मालदेवता में फिलहाल फल-सब्जी की उप मंडी नहीं लगेगी।
जी हां सोमवार को स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने इस पर रोक लगाने का फैसला किया। लोगों का कहना था कि इससे कोरोना का संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।कई आढ़तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है और मंडी लगाने से यहां कोरोना का खतरा बढ़ जाएगा। जिसके बाद मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने फैसला लिया कि कोरोना का कहर कम होने के बाद ही मालदेवता में उप मंडी लगाई जाएगी। मंडी अध्यक्ष ने अधिकारियों को फिलहाल वहां मंडी न लगाने के निर्देश दिए।