गूगल में किया था खुद को सर्च
जी हां मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुशांत की फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आत्महत्या से कुछ देर सुशांत ने खुद के बारे में सर्च किया था और अपने बारे में कुछ आर्टिकल्स भी पढ़े थे। रिपोर्ट में कहा गया कि सुशांत ने 14 जून को सुबह 10:15 बजे के आसपास गूगल पर अपना नाम सर्च किया था।
बता दें कि बुधवार को सुशांत की विसरा रिपोर्ट भी आई जिसमे खुलासा हुआ कि सुशांत के शरीर में किसी भी प्रकार का जहरीला पदार्थ नहीं पाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार पेट के अंदर से सैंपल लिए जाते हैं ताकि पता चल सके कि उसमें कोई रसायन या जहरीला पदार्थ तो नहीं है। इससे पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सुशांत की मौत Asphyxia यानी की शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाने के कारण हुई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सुशांत के शरीर पर किसी भी तरह की बाहरी चोट नहीं पाई गई थी। उनके नाखून भी बिलकुल साफ थे।
बता दें कि इससे पहले सुशांत की फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि यह स्पष्ट रूप से आत्महत्या का मामला है और इसमें कोई साजिश नहीं है।