टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष, उद्योगपति और समाजसेवी रतन टाटा इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहते हैं। वे अपनी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं। जो तस्वीरें रतन टाटा शेयर करते हुए उन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं और जमकर कमेंट भी करते हैं। वहीं एक बार फिर से रतन टाना ने अपने स्कूल टाइम की फोटो शेयर की है जिसने फैंस का दिल जीत लिया है।
बता दें कि बिजनेस टाइकून ने एक बार फिर एक पोस्ट शेयर की है जिसने लोगों का दिल जीत लिया और उसे खूब लाइक कर रहे हैं। थ्रोबैक थर्सडे के ट्रेंड के रूप में उन्होंने अपने स्कूल ईयरबुक की एक तस्वीर पोस्ट की है। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि इस गुरुवार आपके साथ अपने स्कूली दिनों की एक झलक पेश कर रहा हूं, अपने दोस्त लोउ और रूडी के बारे में सोचते हुए। मेरे स्कूल रिवरडेल कंट्री स्कूल, 1955 की ईयरबुक से एक स्निपेट (टुकड़ा)। पोस्ट के साथ टाटा ने दो तस्वीरें साझा की हैं। एक उनके स्कूली दिनों की एक तस्वीर है जिसके साथ उनके बारे में लिखा हुआ है। वहीं दूसरी तस्वीर में उनके वो दोस्त नजर आ रहे हैं जिनका जिक्र उद्योगपति ने कैप्शन में किया है। यह पोस्ट 13 घंटे पहले शेयर की गई थी। इसे अब तक 5,08,341 लाइक मिल चुके हैं। वहीं बहुत सारे लोग इसपर कमेंट कर रहे हैं।