ब्यूरो- रामनगर में कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर हरीश रावत के करीबी रणजीत सिंह रावत चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन इस सीट पर कांग्रेस को बगावत का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस के संजय नेगी और पुष्कर दुर्गापाल कांग्रेस उम्मीदवार रणजीत रावत के खिलाफ मोर्चा खोले बैठें हैं। आज सीएम रावत रामनगर में कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत रावत की हिमायत में जनसभा तो करेंगे ही आज रावत रामनगर में संजय नेगी और पुष्कर दुर्गापाल को मनाने की भी कोशिश करेंगे। खबर है कि सीएम हरीश रावत रामनगर मे नेगी और दुर्गापाल को रणजीत रावत के समर्थन के लिए उनके साथ बैठक कर रणनीति बनाएंगे ताकि रणजीत की राह रामनगर में आसान हो सके।