Big NewsDehradunhighlight

राज्यसभा चुनाव : उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर, पार्टी ने हाईकमान को भेजे 5 दावेदारों के नाम

Chief Minister Trivendra Singh Rawat

देहरादून : उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट पर चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन पत्र की बिक्री शुरू हो गई। पहले दिन कोई नामांकन पत्र खरीदने नहीं पहुंचा। राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने को विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल रिटर्निंग अफसर जबकि अनुसचिव नरेंद्र सिंह रावत सहायक रिटर्निंग अफसर बनाए गए हैं। वहीं शनिवार को उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर है। बता दें कि राज्यसभा की एक सीट के लिए भाजपा ने पांच दावेदारों के नाम पार्टी हाईकमान को भेजें है। इसकी जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने दी है।

बंशीधर भगत ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार और कई सांसदों की रायशुमारी के बाद 5 नाम तय किए गए हैं। पांचों दावेदारों के नाम हाईकमान को भेजें गए हैं। बता दें कि भाजपा ने राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी महेंद्र पांडेय, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, पूर्व सांसद बलराज पासी, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल और राज्यमंत्री नरेश बंसल का नाम राज्यसभा के उम्मीदवार के लिए भेजा गया है। बता दें कि इसके बाद पार्टी हाईकमान उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगा।

 

Back to top button