देश के कुछ राज्यों में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं कुछ राज्यों में मानसून और प्री-मानसून बारिश ने दस्तक दे दी है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने तीन राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार तेलंगाना, कर्नाटक, गोवा और कोंकण क्षेत्र में आज काफी तेज बारिश होने की संभावना है।
वहीं इस बीच, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, साथ ही उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बादलों की तेज गरज और बिजली की तेज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि राजस्थान और इससे सटे इलाके में 13 जून से 16 जून तक गर्मी का प्रकोप रहेगा।
उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश का अलर्ट
बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में आज भी तेज बौछार के साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई है। साथ कुमाऊं के ही कई क्षेत्रों में ओले गिरने की संभावना जताई है। आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। इसके अलावा पौड़ी, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।