highlightNainital

उत्तराखंड : बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरी, इस बार इतने स्टूडेंट्स होंगे शामिल

cabinet minister uttarakhand

हल्द्वानी: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 28 अप्रैल से शुरू होंगी, हाई स्कूल की परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक हांेगी। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक संपन्न होगी। नैनीताल जिले में कुल 20,800 छात्र-छात्राएं बोर्ड की परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे।

परीक्षाओं के लिए 114 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही नकल विहीन परीक्षा संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने अधिकारियों और फ्लाइंग स्कॉट की तैनाती भी की गई है। परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकोल का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

बोर्ड परीक्षा के लिए नियम बनाया गया है। इसके अनुसार एक परीक्षा कक्ष में केवल 24 बच्चे ही परीक्षा दे पाएंगे। व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए तहसीलदार और संबंधित एसडीएम एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के रूप में बोर्ड परीक्षाओं पर कड़ी नजर रखेंगे।

Back to top button