highlightNational

कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आए लोगों को लेने गई टीम पर हमला, तेजाब की बोतलें फेंकी, वर्दी जली

appnu uttarakhand newsकानपुर : कानपुर से बड़ी खबर है। जी हां कानपुर में एक बार फिर से कोरोना योद्धाआों पर हमला किया गया है।

मामला कानपुर शहर के बजरिया थाने के गुलाब घोसी मस्जिद इलाके का है। जहां पुलिस टीम और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये लोगों को लेने गई थी लेकिन वहां केलोगों ने उन पर पत्थरबाजी की और साथ ही तेजाब की बोतलें भी फेंकी। खबर है कि इससे पुलिसकर्मियों के पकड़े भी जले हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 10 अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक पश्चिम के अनुसार बुधवार शाम कोविड-19 संक्रमित रोगी के संपर्क में आये नौ लोगों को लेने पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पहुंची। जब स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी वहां से जाने लगे तो मोहल्ले के लोगों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। वहीं इसके बाद हमला करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई।

एफआईआर में कहा गया है कि हमलावरों ने पुलिस पर तेजाब की बोतलें फेंकी गई और गोली चलाई गई है। साथ ही पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की, गालीगलौज व मारपीट भी की। वहीँ भारी संख्या में लोगों ने लाठी-डंडे से हमला और पथराव कर दिया। उन्होंने तेजाब से भरी और खाली कांच की बोतलें फेंकीं। तेजाब से जवानों की वर्दी जल गई। हमलावरों ने जब गोलीबारी की तो पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे और बाद में पुलिसबल को आता देखकर हमलावर गलियों में फरार हो गए।इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जबकि पुलिस सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा।

Back to top button