Big NewsNational

बड़ी खबर : आज एक बाऱ फिर देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, क्या बढ़ेगा लॉकडाउन?

appnu uttarakhand newsएक बार फिर आज मंगलवार को पीएम मोदी कोरोना औऱ लॉकडाउन को लेकर देश की जनता को संबोधित करेंगे। लॉकडाउन के बाद ये चौथी बार है जब पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे। सभी के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या पीएम मोदी एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ाने यानी की लॉकडाउन-4.0 का ऐलान करेंगे या लॉकडाउन खत्म करने का ऐलान करेंगे? हालांकि लॉकडाउन खत्म होने की उम्मीद फिलहाल कम है क्योंकि जिस तरह से देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वो चिंताजनक है। लेकिन देश की जनता के मन में ये सभी सवाल उजागर हो रहे हैं।

वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी लॉकडाउन बढ़ाने और छूट देने को लेकर राज्य सरकार पर जिम्मेदारी छोड़ सकते हैं. पीएम मोदी राज्यों में कोरोना के तहत हालातों को देखते हुए सरकारों पर फैसला लेने का जिम्मा छोड़ सकते हैं। हालांकि बीते दिन यूपी के सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में लॉकडाउन का फैसला पीएम मोदी पर ही छोड़ा था।

कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि शायद लॉकडाउन-4 का ऐलान हो लेकिन लोगों को राहत दी जाएगी।

Back to top button