Big NewsPauri Garhwal

कोटद्वार, सतपुली समेत पौड़ी के 6 शहरों में 6 मई तक कोरोना कर्फ्यू

पौडी़ डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने रविवार देर रात जारी अपने आदेश में कहा कि 3 मई सोमवार से 6 मई गुरूवार सुबह 6 बजे तक जनपद पौड़ी गढ़वाल के नगर निगम कोटद्वार, नगर पालिका श्रीगनर, पौड़ी, दुगड्डा एवं नगर पंचायत सतपुली, एवं जौंक (स्वर्गाश्रम लक्ष्मणझूला) क्षेत्रांतर्गत पूर्णत: कोरोना कफ्र्यू रहेगा। इस दौरान निजी वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंध होगा.

 जिलाधिकारी डॉ. जोगदंडे ने अपने आदेश में कहा कि फल, सब्जी, डेयरी, बेकरी, मीट मछली, अंडे, राशन, सस्ता गले और पशुचारे की दुकानें अपराहन 12 बजे तक ही खुली रहेंगी। जबकि पैट्रोल पंप, गैस आपूर्ति और दवा की दुकानें पूरे समय तक खुली रहेंगी

Back to top button