
पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी गढ़वाल में गुलदार का कहर जारी है. एक बार फिर से नरभक्षी गुलदार ने महिला को अपना निवाला बनाया. महिला का शव गांव से कुछ दूर आधा खाया हुआ मिला.
मिली जानकारी के अनुसार मामला बीते दिन पौड़ी गढ़वाल जिले के धारी-चौरास गांव का है। जहां घास लेने गई एक महिला गुलदार का शिकार बनी. महिला का शव गांव से कुछ दूरी पर अधखाई अवस्था में मिला. वहीं घर ना पहुंचने पर परिजनों और गांव वालों ने खोजबीन शुरु की। जंगल में खून के निशान देखें गए और साथ ही महिला की चप्पल भी गांव वालों को जंगल में दिखी जिसे देख गांव वाले दहशत में आ गए। वहीं कुछ दूरी पर महिला का अधखाया शव मिला. मृतक महिला की पहचान कल्पेश्वरी देवी पत्नी स्व॰श्री रमेश पाण्डेय के रुप में हुई।
वहीं इस घटना से गांव वालों में रोष है। मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में और भरदार क्षेत्र में गुलदार 3 महिलाओं को पहले भी अपना निवाला बना चुका है लेकिन सरकार और वन विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है.