Highlight : PHD, MBA, MCA, BDS, M-TECH और B-TECH वालों ने भरा पटवारी का फार्म - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PHD, MBA, MCA, BDS, M-TECH और B-TECH वालों ने भरा पटवारी का फार्म

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsहिमाचल: पटवारी के 1194 पद भरने के लिए 17 नवंबर को लिखित परीक्षा होगी। सुबह 11 से 12.30 बजे तक परीक्षा का समय निर्धारित किया गया है।। परीक्षा के लिए जिला उपायुक्तों को परीक्षा केंद्र बनाने का जिम्मा सौंपा गया है। पटवारियों के 1156 पदों की परीक्षा के लिए जिला स्तर पर आवेदन मांगे गए थे। लेकिन प्रदेश में बेरोजगारी कितनी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि परीक्षा देने के लिए करीब तीन लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। आवेदन करने वालों में पीएचडी, एमएससी, एमबीए, एमसीए, बीडीएस, बीटेक, बीकॉम, बीएसई, एमए और बीए करने वाले भी शामिल हैं।

लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 11 जिलों में पटवारियों के पदों को भरा जाना है। राज्य सरकार मोहाल के 932 और सेटलमेंट में 262 पटवारी पद भरे जाएंगे। परीक्षा केंद्र में नकल रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा से सीख लेते हुए राज्य सरकार ने पटवारियों की परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए कड़े प्रबंध करने के निर्देश सभी जिलों के उपायुक्त को दिए हैं।

Share This Article