ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन ने दुनिया भर में दहशत फैला दी है। इसका असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। देहरादून समेत कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बड़ी खबर मुनिकी रेती से हां जहां ब्रिटेन से लौटे 8 साल के बच्चे में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना के नए स्ट्रेन के लिए जांच के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार मुनिकीरेती में ब्रिटेन से एक परिवार लौटा है। इस परिवार में 8 साल के बच्चे की कोरोना की पुष्टि हुई है लेकिन अभी इसकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है कि ये नया स्ट्रेन है की नहीं। बता दें कि इस मामले में मुनिकीरेती के कोविड 19 के जांच अधिकारी डॉ जगदीश जोशी ने नए स्ट्रेन की जांच के लिए इसे प्रयोगशाला में भेजने की बात कही है। जिसकी रिपोर्ट आना बाकि है।