देहरादून : उत्तराखंड सरकार बहुत जल्द राज्य में स्कूल खोलने पर विचार कर रही है लेकिन वहीं इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है। बीजेपी के नेता कुंवर जपेंदर सिंह ने देहरादून प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गंभीर सवाल खड़े किए। बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य के प्राइवेट स्कूल सरकार के ऊपर दबाव बनाकर स्कूल को कोरोना काल में जल्द खोलने की वकालत कर रहे हैं जो कि प्रदेश में संक्रमण जिस तेजी के साथ बढ़ रहा है उससे बच्चे स्कूलों में महफूज नहीं रह पाएंगे।
जपेंद्र ने सवाल खड़ा करते हुए कहा जो प्राइवेट स्कूल ,स्कूल को खोलने के लिए लगातार सरकार के ऊपर दबाव बना रहे हैं क्या किसी अनहोनी होने पर वो जिमेदारी लेने को तैयार हैं। बीजेपी नेता ने कहा की प्रदेश को बने हुए 20 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक राज्य की अपनी शिक्षा नीति नही बन पाई है ना ही राज्य का फीस एक्ट बना है जिस कारण से प्राइवेट स्कूल लगातार अपनी मनमानी करते आए हैं और शिक्षा को व्यापार बनाने का काम कर रहे हैं। जिस कारण अभिभावक लगातार परेशान होते हैं उसके बावजूद भी अलग-अलग एक्टिविटीज के नाम पर उनके जेब में डाका डालने का काम प्राइवेट स्कूल की ओर से जारी रहता है।