देहरादून : उत्तराखंड में नशा युवा पीढ़ी को जकड़ता जा रहा है। आए दिन युवा नशे की तस्करी करते या नशा करते गिरफ्तार किए जा रहे हैं। वहीं देहरादून पुलिस ने नशे के खिलाफ ऑपरेशन सत्य अभियान चलाया है जिसमे ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को चेकिंग के दौरान 5 किलो गांजा बरामद हुआ। इस दौरान पुलिस ने 23 साल के तस्कर को गिरफ्तार किया।
आपको बता दें कि जिले में नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस ऑपरेशन सत्य अभियान चलाए है। इस अभियान के तहत अब तक पुलिस को कई बड़ी सफलताएं हाथ लगी है। ऐसी ही सफलता ऋषिकेश पुलिस के हाथ लगी है। जी हां ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन सत्य के तहत कई जगहों पर दबिश दी। कई ठिकानों पर छापेमारी की। वहीं गुरु नानक पब्लिक हाई स्कूल के सामने रेलवे रोड ऋषिकेश के पास से चेकिंग के दौरान एक लड़के को 05 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
आरोपी की पहचान दुर्गेश कुमार सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी ग्राम कडारी पोस्ट घोबारा थाना मुसाफिर जिला भोजपुर बिहार के रुप में हुई है जिसकी उम्र 23 साल है।