Big NewsDehradun

CM त्रिवेंद्र रावत के साथ तैनात OSD कोरोना पॉजिटिव, कैबिनेट बैठक स्थगित, सीएम फिर आईसोलेट

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर दिन-बा-दिन बढ़ता जा रहा है। लोग लापरवाह हो चले हैं। लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना पैर पसार रहा है। वहीं उत्तराखंड से बड़ी खबर है। जी हां आपको बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र रावत के एक और ओएसडी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद सीएम फिर से आईसोलेशन में चले गए हैं। वहीं एक बार फिर से कैबिनेट बैठत स्थगित हो गई है। आपको बता दें कि ये दूसरी बार है जब त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक स्थगित हुई है। कोरोना ने पैर पसारना शुरु कर दिया है जिसकी चपेट में दिग्गज भी आ रहे हैं। लाख सुरक्षा के बाद भी कोरोना से बच नहीं पा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) अभय सिंह रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्यमंत्री के ओएसडी के सचिवालय स्थित कार्यालय को भी सील कर दिया गया है। कैबिनेट की बीती 26 अगस्त की बैठक मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय के दो कार्मिकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्थगित कर दी गई थी।

वहीं इसके बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद को आइसोलेट कर दिया है।  बीते दो दिन ओएसडी अभय मुख्यमंत्री के साथ ही तैनात रहे हैं। सीएम के आईसोलेशन में जाने से बैठक एक बाऱ फिर से स्थगित हो गई है। फिलहाल बैठक कब किस तारीख को होगी, ये अभी तय नहीं किया गया है।

Back to top button