देहरादून : देहरादून : दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। लोगों में कोरोना वायरस को लेकर दहशत फैली हुई है। वहीं भारत में भी कई लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जो इटली से या दूसरे देश से आए। जिसको देखते हुए कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। यूपी और दिल्ली, नोएडा के लोगों में कोरोना को लेकर खासा डर है।
उत्तराखंड में भी अलर्ट
वहीं कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड को अलर्ट करने के बाद जिम्मेदार स्वास्थ्य महकमा अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का काम कर रहे हैं। दरअसल कोरोना वायरस की दहशत के बाद राजधानी देहरादून में मास्क की बाजारों में भारी कमी देखने को मिल रही है जिसको लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चिंता जाहिर की थी।
डीजी हेल्थ अमित उपरेती ने साफ कर दिया है कि आम आदमी को मास्क की जरूरत नहीं है ना ही लोगों को डरने की जरूरत है। लोगों में सिर्फ भय है। वहीं उन्होंने साफ किया है की मास्क न मिलने की स्थिति में सभी टिसू पेपर या रुमाल का भी उपयोग कर सकते हैं। वहीं उन्होंने आज पेपर से मास्क बनाने की भी विधि बताई।