Dehradunhighlight

इतिहास में पहली बार होगा ऐसा : उत्तराखंड स्थापना दिवस पर पीएम मोदी करेंगे जनता को संबोधित

tirath singh rawat with pm modi

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ऐसा पहली बार होगा जब कोई प्रधानमंत्री राज्य की जनता संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की जनता को संबोधित करेंगे। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की जनता को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री 9 नवंबर को उत्तराखंड को बड़ी सौगातें दे सकते हैं। बता दें कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री का गहरा लगाव है और कई बड़ी योजनाएं केंद्र की उत्तराखंड में चल भी रही है। इसलिए आशा की जा रही है कि जब उत्तराखंड की जनता को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे तो कई नई सौगातें उत्तराखंड को दे सकते हैं।

Back to top button