Entertainment

कॉमेडियन भारती सिंह के घर NCB की छापेमारी, मिली ये चीज, पति-पत्नी हिरासत में

BHARTI SINGH

बॉलीवुड पर एनसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है। एनसीबी की कार्रवाई जारी है। इस बीच एक बड़ी कॉमेडियन एनसीबी के घरे में आ गई है। जी हां हम बात कर रहे हैं भारती सिंह की। आपको बता दें कि ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने अब कॉमेडियन भारती सिंह के मुंबई स्थित घर पर रेड मारी है और उनके घर से गांजा बरामद हुआ है. घर में सर्च पूरी होने केबाद एनसीबी के भारती उनके पति हर्ष को अपने साथ ऑफिस लेकर गई है.  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुम्बई जोनल यूनिट ने कॉमेडियन एक्ट्रेस भारती सिंह और उनके पति हर्ष के घर पर रेड किया. एनसीबी अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा इलाके में छापेमारी कर रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए ड्रग्स पैडलर की निशानदेही पर भारती सिंह और हर्ष लिंबचिया के घर पर छापेमारी की. एनसीबी को छापेमारी के दौरान संदिग्ध पदार्थ(गांजा) मिला है. भारती सिंह टीवी की पहली पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिनके घर एनसीबी ने छापेमारी की है. इससे पहले एनसीबी ने एक्टर और मॉडल अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गेब्रिएला के घर पर छापा मारा था.

Back to top button