Big NewsNainital

उत्तराखंड में हत्या का खुलासा : पति निकला पत्नी का हत्यारा, दोस्त संग मिलकर उतारा मौत के घाट

amit shahहल्द्वानी- लाढूंगी के बैलपोखरा  क्षेत्र में बीते 30 जनवरी को महिला की जली हुई लाश के मामले का एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने खुलासा किया।

दोस्क के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या

एसएसपी ने बताया की अवैध संबंधों के शक में पति ने ही दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की हत्या करते हुए उसकी लाश जला दी थी। 110 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद खुलासे तक पहुंची पुलिस ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले रवींद्र पल सिंह ने अपनी पत्नी अनिता को कालाढूंगी लाकर अपने दोस्त कुलदीप के साथ मिलकर पहले पत्नी का गला दबाया और उसके बाद उसकी हत्या करने पर शव को जलाकर कालाढूंगी के ग्रामीण क्षेत्र में फेंक दिया।

डीजी लॉ एन्ड ऑर्डर ने की 10 हजार के इनाम की घोषणा

कालाढूंगी एसओ दिनेश नाथ महंत ने कई टीमों के साथ दिन रात एक कर मामले का खुलासा कर आखिरकार आरोपी पति रविंद्र और उसके दोस्त कुलदीप को गिरफ्तार करते हुए हत्या में इस्तेमाल की गई होंडा अमेज कार भी बरामद कर ली है। इस ब्लाइंड केस को खोलने वाली पुलिस को डीजी लॉ एन्ड ऑर्डर द्वारा 10 हजार के इनाम की घोषणा भी की गई है।

Back to top button