हिट एंड रन का मामला
गुरुग्राम में पौड़ी के दो युवकों की पीट पीटकर हत्या नहीं की गई बल्कि ये हिट एंड रन का केस निकला, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। जानकारी मिली है कि युवाओं की पीट पीटकर हत्या नहीं की गई है बल्कि रात के समय अज्ञात वाहन उन्हें रौंद कर चला गया।
ट्रक को ट्रेस कर आरोपी को पक़ड़ने में पुलिस नाकाम
मिली नई जानकारी के अनुसार सोमवार को उत्तराखंड के तीन युवक जो गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करते हैं, वे कंपनी से घर लौट रहे थे। एंबियंस मॉल के पास एक बेकाबू ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। इन युवकों को घायल अवस्था मे देखकर आसपास के लोगो ने पुलिस और एम्बुलेंस की सूचना दी। पुलिस ने तीनों युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने दो युवक को मृत घोषित कर कर घायल नरेंद्र को हॉस्पिटल में भर्ती कर उसका उपचार शुरु किया। वहीं गुरुग्राम पुलिस अभी तक आरोपी ट्रक ड्राईवर को पकडना तो उस ट्रक को ट्रेस करने में भी असफल रही है।
सीएम त्रिवेंद्र रावत की पोस्ट
वहीं इस खबर का राज्य सरकार ने भी संज्ञान लिया और त्रिवेंद्र रावत ने जानकारी फेसबुक के जरिए शेयर की. साथ ही सीएम ने जांच का आश्वासन दिया औऱ कड़ी कार्रवाई की बात कही. सीएम त्रिवेंद्र रावत ने लिखा कि गुरुग्राम में उत्तराखंड के 3 बच्चों के साथ जो हुआ वो बेहद दर्दनाक है। इस विषय पर हरियाणा के मुख्यमंत्री Manohar Lal जी से बात हुई है, उन्होंने मामले की जांच का भरोसा दिया है। हरियाणा सरकार इस मामले में सभी आवश्यक कार्यवाही कर रही है। ईश्वर से मृत आत्माओं की शांति व घायल युवक के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। सरकार पीड़ितों के परिजनों के साथ हर स्थिति में खड़ी रहेगी।