Champawathighlight

चम्पावत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 6 किलो चरस के साथ तीन लोगों को दबोचा

Breaking uttarakhand news

चम्पावत l नशे के सौदागरों के खिलाफ चम्पावत पुलिस का अभियान लगातार जारी है l जिले की पुलिस व एसओजी ने सयुंक्त अभियान में नैनीताल के तीन आरोपियों के पास से छः किलो चरस बरामद कर उन्हें सलाखों के पीछे धकेल दिया है l

पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस व एसओजी नारकोटिक्स के मामलों को लेकर खासी संजीदा है l बीते दिवस रीठा साहिब थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान सुनील भट्ट पुत्र रमेश भट्ट निवासी रानीबाग इन्द्र नगर काठगोदाम जिला नैनीताल, यशोद सिंह मेहरा पुत्र केसर सिंह निवासी अघौडा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल व बिशन सिंह मेहरा पुत्र करम सिंह मेहरा निवासी अघौडा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया। पुलिस को उनके पास से छह किलो चरस बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक सुनील के पास से दो, यशोद सिंह के पास से तीन किलो व बिशन सिंह के पास से एक किलो चरस बरामद हुई। तीनों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम में एसआई कुन्दन सिंह राठौर, एसओजी प्रभारी वीरेंद्र रमौला, कांस्टेबल नवीन चंद्र, बालकृष्ण भट्ट, मानवेंद्र सिंह, दीपक प्रसाद, राकेश रौंकली, मनोज बेरी व भुवन पांडेय मौजूद रहे l

Back to top button