दरअसल उत्तराखंड पुलिस द्वारा माउंट एवरेस्ट(8848 मीटर) पर्वतारोहण अभियान- 2018 का आयोजन किया गया.जिसमें State Disaster Response Force-SDRF Company की 15 सदस्यीय टीम को रवाना किया गया. जिसका नेतृत्व संजय गुज्याल, पुलिस महानिरीक्षक SDRF कर रहे हैं.
आपको बता दें उत्तराखंड पुलिस द्वारा ये पहला अभियान है जो माउंट एवरेस्ट पर जीत हासिल करने निकली है.
इस समारोह में सीएम समेत पुलिस के कई अधिकारी, पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।