भारत में सड़कों की हालत क्या है इससे सब वाकिफ है. देहरादून सहित पूरे उत्तराखंड में सड़कों की हालक खस्ता है जिस कारण अब तक कई हादसे हो चुके हैं. सड़क हादसों में अब तक कई लोग जान गवा चुके हैं.
वहीं एक भाजपा विधायक के साथ ऐसी घटना घटी की भाजपा विधायक को गुस्सा आ गया और उन्होंने सीएम से शिकायत करने की धमकी दी. दरअसल एक दिन पहले ही निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज फोरलेन का निरीक्षण करने वाले गोरखपुर के विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल की कार का पहिया बृहस्पतिवार को इसी सड़क पर धंस गयी। जिससे गुस्साए विधायक ने इसकी जानकारी शाहपुर थाना पुलिस को मिली तो पुलिस कर्मी मौके पर जा पहुंचे। पुलिस जीप से टोचन कर विधायक की कार बाहर निकलवाई गई। वहीं इससे गुस्साए विधायक ने सब पर केस दर्ज करने की बात कही.
विधायक ने कहा कि वो मामले में लोक निर्माण विभाग, नगर निगम के अफसरों और सड़क का निर्माण कराने वाले ठेकेदार व विधायक उमाशंकर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा सकते हैं. विधायक ने कहा कि इसकी जानकारी उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी बल्लू राय को दे दी है।
मेडिकल कॉलेज फोरलेन के निर्माण में देरी पर विधायक ने नाराजगी जताई थी और गत बुधवार को ही लोक निर्माण विभाग के अफसरों के साथ सड़क का निरीक्षण किया था। कहा था कि कामकाज की गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाए। इसपर लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया था।
दरअसल बृहस्पतिवार को विधायक किसी परिचिक के घर गए थे। विधायक वहां से डॉ. बीबी गुप्ता के घर जा रहे थे कि मेडिकल सड़क पर कार धंस गई। काफी देर हुई तो पहली बार पुलिस की मदद लेनी पड़ी।गुलरिहा तक जाना था लेकिन गाड़ी फंसी रही। विधायक ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने शहरवासियों का जीवन नारकीय बना दिया है। पहले सड़क निर्माण में देरी हुई, अब गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जा रहा है और साथ ही सरकारी धन का दुरुप्रयोग किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि काम कराने मे जितनी देर होगी, उतनी ही लागत बढ़ेगी।
जानकारी मिली है कि इसी कॉलेज की सड़क पर बृहस्पतिवार को करीब 12 गाड़ियां फंसी थीं। इस सड़क पर मिट्टी डालकर छोड़ दी गई थी जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. विधायक समेत कई लोगों के वाहन सड़क पर फंस गए. वहीं विधायक की गाड़ी फंसने पर उनका गुस्सा सातवे आसमान में चढ़ गया जिसके बाद लोक निर्माण विभाग हरकत में आया औऱ रातों रात सड़क को दुरुस्त किया गया.