AlmoraBig News

डीजीपी की बड़ी कार्रवाई, SSP को दिया प्रभारी निरीक्षक को निलंबित करने का आदेश

ashok kumar

देहरादून : उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है और ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर जिले के एसएसपी को प्रभारी निरीक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया है। मामला अल्मोड़ा के द्वारा हाट का है जहां संयुक्त सचिव आबकारी बी.एस. चौहान ने डीजीपी अशोक कुमार से शिकायत की कि उनका ट्रक टिहरी से 450 पेटी विदेशी शराब लेकर हल्द्वानी के लिए निकला था लेकिन ट्रक हल्द्वानी नहीं पहुंचा। ट्रक 5 दिसम्बर को थाना द्वाराहाट अन्तर्गत कुमायूँ इन्जीनियरिंग कालेज गेट के पास लावारिस अवस्था में मिला, जिसमें ड्राइवर और 450 पेटी शराब मौजूद नहीं थी। सम्बन्धित इकाई के प्रतिनिधि और ट्रांसपोर्टर 06 दिसम्बर को घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना द्वाराहाट पहुंचे लेकिन प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट द्वारा उनकी तहरीर नहीं ली गयी।

डीजीपी अशोक कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुुए जिले के एसएसपी को तुरंत घटना का संज्ञान लेने और मामले का खुलासा करने और घटना की तहरीर न लेने व रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली करने के लिए प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश दिए। साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसटीएफ को भी केस वर्कआउट के लिए अलग से टीम लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

Back to top button