कोरोना के कहर के चलते औऱ इस घातक वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन की अवधि को 3 मई यानी की 19 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। पीएम मोदी ने सुबह अपने संबोधन में देश की जनता को इस फैसले से रुबरु करवाया। वहीं ऐसे में स्कूल अब लॉकडाउन की अवधि तक बंद रहेंगे। ऐसे में स्कूल के नन्हे और बड़े बच्चे घर में रहकर शरारती तो जरुर करेंगे लेकिन साथ में पढ़ाई भी जरुरी है…ऐसे में कैसे माता-पिता बच्चों को संभाले और कैसे उनकी पढ़ाई करवाएं और एक बेहतर अभिभावक साबित हों…कुछ टिप्स बताएं है एजुकेशन फील्ड के एक्सपर्ट मधुकर ने…
आपकी मदद के लिए हम ये सीरिज शुरु कर रहें हैं। इस दौरान हम आपको एजुकेशन फील्ड के एक्सपर्ट मधुकर की राय आप तक पहुंचाते रहेंगे।
देखिए वीडियो–
https://youtu.be/UqJpyo-AxIk