Haridwar : देशभक्ति के रंग में रंगे नन्हे मुन्ने बच्चे, देशभक्ति गीत गाकर बांधा समा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देशभक्ति के रंग में रंगे नन्हे मुन्ने बच्चे, देशभक्ति गीत गाकर बांधा समा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

देशभर में आज 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं रूड़की में भी गणतंत्र दिवस हर्षउल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी स्कूलों में भी नन्हे मुन्ने बच्चे देशभक्ति के रंग में नजर आए। राजकीय प्राथमिक विद्यालय न.1 में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण किया गया साथ ही। साथ देश के अमर जवानों को याद भी किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।

इस मौके पर राष्ट्रभक्ति के गीत गाते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। विद्यालय के प्रधान अध्यापक नसीम अहमद ने कहा कि देश के बच्चे आने वाला भविष्य हैं और इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में भी जागरूकता आती है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुखविंदर वाल्मीकि ने कहा कि सरकार को सरकारी स्कूलों की तरफ भी ध्यान देना चाहिए ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।

Share This Article