देहरादून : कभी सत्ता की मलाई चाटने वाले, हरीश रावत सरकार में कभी दिखाई न देने वाली पत्रिका के लिए लाखों का विज्ञापन बटोरने वाले, कभी कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले, कभी सर्व समाज पार्टी बनाकर उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाने वाले रामकुमार वालिया ने एक बार फिर पलटी मारी है। नाम के आगे चौधरी जोड़ कर अब किसान संगठन के नेता बन गए हैं। शायद आने वाले दिनों में मोदी सरकार जब किसान संगठनों को बुलाये तो उसमें घुसकर फायदा उठाने का ये नुस्खा तो नायाब है और रामकुमार वालिया बस फायदा ही फायदा उठाना जानते हैं।
बता दें कि किसान नेता बने राजकुमार वालिया ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर की है जिसमे उन्होंने लिखा है कि नये कृषि कानून के सम्बंध में आज 28 दिसम्बर 2020 को सुबह 11 बजे से पुसा भवन नई दिल्ली में होगी किसान संगठनों की बैठक ,इंडियन किसान यूनियन भी करेंगी भागेदारी