हल्द्वानी : उत्तराखंड सरकार की कल हुई कैबिनेट बैठक में सरकार द्वारा गैरसैण कमिश्नरी के फैसले को खत्म किया गया जिस पर सुब्रमण्यम स्वामी ने भी खुशी जाहिर की जिन्होंने इस बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था और कोर्ट की लड़ाई लड़ रहे थे। उन्होंने सरकार के इस फैसले पर कहा कि ये हिंदुओं की जीत है। वहीं सीएम तीरथ सिंह रावत के इस फैसले पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी खुशी जाहिर की और सीएम की तारीफ की। नेता प्रतिपक्ष ने अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा की गैरसैण कमिश्नरी पर बीजेपी की बड़ी लीडरशिप भी नाराज़ थी, और नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जनता की नाराजगी को देखते हुए फैसला पलट दिया और अच्छा ही किया जो कमिश्नरी बनाने का फैसला खत्म कर दिया. कहा कि भाजाप धार्मिक धारा में बह जाते हैं।
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा की देवस्थानम बोर्ड की भी कोई जरूरत नहीं थी, क्योंकी अगर हम किसी की नकल भी करें तो ऐसी करें की जिससे जनता को लाभ हो सके। कहा की तीर्थ पुरोहितों की आय का साधन ही वहीं था जिसे त्रिवेंद्र सरकार ने खत्म किया था। कहा कि तीर्थपुरोहितों की रोजी रोटी बंद करने का अधिकारी किसी को नहीं है।