देहरादून, संवाददाता। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर अवहेलना का आरोप लगाया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि नैनीताल और मसूरी में वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने में DOT के दिशा निर्देशों की अवहेलना की है। मुन्ना ने कहा कि वाई-फाई सेवा में उपयोग हो रही बैंडविड्थ भी गलत है।
वहीं प्रवक्ता ने लैपटॉप खरीद में भी सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने बिना टेंडर के लैपटॉप खरीद प्रक्रिया को गलत ठहराया है। गौरतलब है कि सरकार ने एसी, एसटी के मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्रों को लैपटॉप वितरण के लिए आदेश दिए थे।