लालकुआं : बीते एक सप्ताह से लाल कुआं क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मरीजों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। इसी को लेकर आज उप जिलाधिकारी विवेक राय ने लाल कुआं के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन में निरीक्षण किया। यहां उपजिलाधिकारी विवेक राय की अगुवाई में नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल एवं पटवारी मोहित बोरा सहित विभागीय टीम ने माइक्रो कंटेंटमेंट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उक्त इलाके मैं साफ सफाई एवं स्वास्थ्य परीक्षण व सैनिटाइजर के साथ-साथ लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए।
इस दौरान उप जिला अधिकारी विवेक राय ने बताया की अंबेडकरनगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जिसका आज उन्होंने विभागीय टीम के साथ निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने कहा कि कंटेन्मेंट जोन की समाप्ति तक यहां स्थित विद्युत उपखंड कार्यालय को जनता से जुड़े कागजी कार्यों को बंद रखने के उपखंड अधिकारी विद्युत को निर्देश दे दिए गए है।
उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में बाहरी आवाजाही पूरी तरह रहेगी बंद रहेंगी नियमों का उल्लंघन करने पर विभिन्न धाराओं में किया जाएगा मुकदमा दर्ज। उन्होंने कहा कि जल्दी कंटेंटमेंट जॉन मैं एक दुकान एवं सब्जी के एक ठेले को खोलने की अनुमति देने की तैयारी की जा रही है।