highlightUdham Singh Nagar

VIDEO : सीएम से इस्तीफे की मांग, बोलीं- आप बता दीजिए कहां थाली पीटनी है और दिए जलाने हैं

https://youtu.be/DNyS8jt4WCw

उधमसिंह नगर : कोरोना पर कांग्रेस नेता शिल्फी अरोड़ा ने त्रिवेंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफे की मांग की। शिल्पी अरोड़ा ने कोरोना के बिगड़ते हालातों को देखते हुए सरकार को घेरते हुए कहा कि आप प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री है बावजूद इसके स्वास्थ्य सुविधाओं के हाल बेहाल है। अस्पतालों में बेड नहीं हैं। आप कोविड को हेंडल नहीं कर पा रहे हैं। सिर्फ प्रदेश में मजाक हो रहा है। तीन चार दिन तक कोरोना की रिपोर्ट नहीं आती है जिससे हालात बिगड़ रहे हैं। शिल्पी अरोड़ा ने कहा कि इसस प्रदेश में अंधेरी नगरी चौपट राजा वाले हालात हैं।

वहीं नेता प्रतिपक्ष को देहरादून मैक्स अस्पताल में अलग कमरा न मिलने और गुरुग्राम रवाना होने पर भी शिल्पी अरो़ड़ा ने गुस्सा जाहिर करते हुए सरकार को घेरा और कहा कि उनको हल्द्वानी से उनको देहरादून इलाज के लिए लाया गया लेकिन उनको कमरा उपलब्ध नहीं कराया गया जो कि शर्मनाक है। उन्हें नर्सिंग होम में भेजा गया। कहा कि जब वरिष्ठ नेता का ये हाल है तो आम जनता का क्या हाल होगा और जनता क्या उम्मीद रखेगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश में सब भगवान भरोसे चल रहा है। शिल्पी अरोड़ा ने सीएम से तुरंत इस्तीफा की मांग की।

Back to top button