केंद्रीय जनजाति कल्याण मंत्री जुएल ओराम ने आज जहां विभागीय समीक्षा की। वहीं उन्होंने राज्य जनजाति आयोग के साथ बैठक भी की। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने प्रेसवार्ता की और कहा कि जल्द ही राज्य में सरकारी नौकरियों के जनजातीय कोटे को बैकलॉग के जरिए भरा जाएगा।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा की राज्य में जनजाति समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिए चार और छात्रावासों को बनाया जाएगा। वहीं केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने कहा कि राज्य में मौजूद सभी 16 आश्रम पद्धति के विद्यालयों में और सहूलियतें बढ़ाई जाएँगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड मे बोक्सा और जौनसारी जनजाति के कल्याण के लिए अभी और काम किया जाना चाहिए। इसके लिए मंत्री ने राज्य के अफसरों से जनजाति कल्याण फंड सलीके से खर्च करने के निर्देश भी दिए। साथ ही मंत्री ने भंरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार जन जाति कल्याण के लिए तय योजनाओं में फंड की कोई कमी नहीं आने देगी।
इस मौके पर उनके साथ नेशनल एसटी ट्रिब्यूनल की वीसी अनुसुइया उइके और राज्य के एसटी आयोग के अध्यक्ष एनएस नपलच्याल भी मौजूद रहे। आपको बता दे कि केंद्रीय जनजाति मंत्री कालसी में स्थित एकलव्य विद्यालय छात्रावास का मुआयना भी करेंगे।