तुमने जो किया अच्छा किया 🙂#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/TBZiYytSEw
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
बीएमसी द्वारा आज बुधवार को कंगना का आलीशान घर तोड़ा गया। वहीं कंगना मुंबई के लिए हिमाचल से रवाना हुईं थी कि बीएमसी द्वारा उनके घर को अवैध निर्माण बता कर तोड़ा गया। कंगना ने हाईकोर्ट में कार्रवाई के खिलाफ याचिका डाली जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगाई। लेकिन कंगना के घर को तब तक काफी नुकसान पहुंच चुका था। कंगना मुंबई पहुंच चुकी है। उनके घर के बाहर करनी सेना के लोग हैं जो कि कंगना के समर्थन में हैं। शिवसेना के कार्यकर्ता काले झंडे लेकर पहुंचे। घर के बाहर पुलिस तैनात की गई है। वहीं इन सब के बीच कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी किया है जिसमे को सीएम उद्धव ठाकरे को कड़ी चेतावनी दे रही हैं। कंगना ने ट्वीट कर कहा कि आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। कंगना ने कहा कि तुमने जो किया अच्छा किया समय एक जैसा नहीं रहता है।
आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा- कंगना रनौत
वहीं कंगना ने कहा कि उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तून फिल्म माफिया के साथ मिलके मेरा घर तोड़कर मुझसे बदला लिया। कंगना ने कहा कि आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। कंगना रनौत ने कहा कि ये वक्त का पहिया है, हमेशा एक जैसा नहीं रहता। मुझे लगता है कि तूमने मुझ पर बहुत बड़ा एहसान किया है।क्योंकि मुझे पता था कि कश्मीरी पंड़ितों पर क्या बीती होगी आज मैने महसूस किया है। कंगना ने कहा कि मैं इस देश को वचन देती हूं कि अब मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं बल्कि कश्मीर पर भी फिल्म बनाऊंगी और अपने देशवासियों को जगाऊंगी क्योंकि मुझे पता था कि ये हमारे साथ होगा तो होगा लेकिन ये मेरे साथ हुआ है। कंगना ने सीधे उद्धव ठाकरे को कहा कि ये जो क्रूरता और आतंक है अच्छा हुआ मेरे साथ हुआ क्योंकि इसके कुछ मायने हैं। आखिर में कंगना ने कहा कि जय हिंद जय महाराष्ट्र
कंगना की ठाकरे को चेतावनी : आज मेरा घर टूटा, कल तेरा घमंड टूटेगा, मैं कश्मीर पर फिल्म बनाऊंगी
