देहरादून : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा त्रिवेंद्र कैबिनेट के मंत्रियों को प्रभारी जिलों का दौरा करने और लोगों के बीच जाकर उनके बात करने के निर्देश दिए गए। जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को टिप्स देते हुए कहा कि महीने में एक बार अगर मतदाताओं के घर जाओगे तो वोट जरुर मिलेंगे। साथ ही 26 दिसम्बर को मंत्रियों के दिए गए लक्ष्य को लेकर भी कोर ग्रुप की बैठक रखी गई है कि मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारी पर मंत्री कितना खरा उतरे हैं। इसी को देखते हुए अब त्रिवेंद्र कैबिनेट के मंत्री प्रभारी जिलों में जाकर जिला अधिकारियों के के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
जेपी नड्डा जो नसीहत त्रिवेंद्र कैबिनेट के मंत्रियों को दे गए उसको कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने मानी। कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डेय 12 दिसम्बर से प्रभारी जिले चम्पावत और पिथौरागढ़ के दौरे पर रहेंगे, जहां कैबिनेट मंत्री विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। वहीं सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं का फीड बैक भी लेंगे. वहीं अरविंद पांडे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे और लोगों की समस्याओं को जानेंगे।