Haridwarhighlight

बहुत नाइंसाफी है भाई : लड़के तीन और जेल एक को, देखिए तमंचे से खेल करते आज के नौजवान

हरिद्वार : लक्सर में तमंचे लहराते हुए वीडियो वायरल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी मारपीट की वीडियो वायरल होती हैं तो कभी अपनी दबंगता दिखाते हुए मोटर बाइक से चलते युवक तमंचे लहराते हुए फायरिंग करते हुए सोशल मीडिया पर नजर आते रहे हैं। युवकों को वर्दी का जरा भी खौफ नहीं है। हरिद्वार जिले में बदमाश बैखौफ हैं। युवक खुले में बाइक में कभी तमंचा लहराते तो कभी शूट करते हुए नजर आए और फरार हो गए। पुलिस देखती रह गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लक्सर पुलिस छोटी मोटी कार्रवाई तो करती है जिसका असर कुछ नहीं होता।

आपको बता दें इस बार खरंजा कुतुबपुर में फायरिंग करते हुए तीन युवकों की वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में तीन युवकों पर एक देसी तमंचा दिखाई दे रहा है जिससे वह फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। मामले में लक्सर पुलिस ने अजीबो-गरीब कार्रवाई करते हुए एक युवक को जेल भेज दिया है। लक्सर पुलिस केवल एक युवक को आरोपी मान रही है जबकि तीनों युवक साफ तौर पर देशी तमंचे के साथ नजर आ रहे हैं।

लक्सर कोतवाली पुलिस की ऐसी कार्यशैली पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। इस पूरे वीडियो प्रकरण में जब लक्सर पुलिस से इस बाबत बात करना चाहा तो लक्सर पुलिस कैमरे से साफ बचती नजर आ रही है।

Back to top button