National

मंच पर लड़की ने लगाए ‘पाक जिंदाबाद’ के नारे, औवेसी बोले-हमारा कोई लेना देना नहीं

Breaking uttarakhand newsनागरिकता संशोधन अधिनियम, NRC और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के खिलाफ कर्नाटक के बेंगलुरु में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रैली को संबोधित करने गए थे, तभी एक लड़की उनके मंच पर पहुंची और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगी. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी भी मंच पर मौजूद थे और उन्होंने इसका विरोध किया. इसके बाद लड़की से माइक छीना लगा, लेकिन फिर भी वह पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाती रही.

इस दौरान पुलिस वालों ने उसे मंच से उतारा औऱ उसे हिरासत में लिया। औवेसी मंच पर इस हरकत की निंदा की और लड़की पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ये लोग पागल औऱ वाहियात है।

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लड़की के पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने की कड़ी निंदा की और पल्ला झाड़ा है. उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने की घटना की निंदा करता हूं औऱ लड़की से हमारा कोई लेना देना नहीं है।

Back to top button