हरिद्वार : लक्सर में सुबह 5 बजे एक निजी अस्पताल की तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। आपको बता दें कि लक्सर की बिरला टायर फैक्ट्री के समीप तेज रफ्तार एंबुलेंस ने सामने से आ रहे सब्जी के रेड़ियों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि एंबुलेंस ठेली को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ों से जा टकराई।
गनीमत रही कि इस निजी अस्पताल की एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था और ना ही किसी को गंभीर चोट आई। हादसे के बाद निजी एंबुलेंस चालक मौके की नजाकत को देखते हुए घटनास्थल पर एंबुलेंस छोड़ फरार हो गया। राह चलते राहगीरों ने किसी तरह से रेड़े को गहरी खाई से निकाला…और देखते-देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई।
हालांकि कोतवाली लक्सर पुलिस का कहना है की इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली। अगर पीड़ित पक्ष की ओर से कोई शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।