नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद अब चालान राशि दोगुना और तिगुना हो गई है लेकिन फिर भी लोग यातायात के नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन गुरदासपुर के धालीवाल से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने भी सुना पहले तो वो हंसा। जी हां पंजाब के गुरदापुर में चालान का भुगतान करने आया दलबीर सिंह 10,000 रुपए का जुर्माना सुनकर बेहोश हो गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे संभाला और पानी पिलाया।
जानकारी के मुताबिक दलबीर सिंह के मोटरसाइकिल का करीब एक हफ्ता पहले धालीवाल पुलिस ने चालान काटा था। उसके पास लाइसेंस और प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं था। जब वह क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट दफ्तर गुरदासपुर पहुंचा तो मुलाजिमों ने चालान के 10 हजार रुपए मांगे। इतना जुर्माना सुनकर वह जमीन पर गिर गया। उसके साथ आए लोगों ने उसे संभाला और वहां से ले गए। दलबीर सिंह ने बताया कि उसके पास इतने पैसे नहीं है कि मोटरसाइकिल का 10 हजार जुर्माना दे सके।
बाकर सवार ने कहा कि पहले तो सरकार लोगों को रोजगार नहीं दे रही है. कहा कि सरकार को इतना जुर्माना वसूलना है तो पहले लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए।