लक्सर में कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ने के साथ-साथ कोरोना से पीड़ित महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और स्वास्थ्य विभाग व तहसील प्रशासन ने सामूहिक टीम के साथ लक्सर के सभी प्राइवेट नर्सिंग होम व सभी पैथोलॉजी लैब पर औचक निरीक्षण किया। लक्सर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल वर्मा ने बताया कि यह औचक निरीक्षण महिला की मौत के बाद जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर किया जा रहा है। सभी पैथोलॉजी लैब व प्राइवेट नर्सिंग होम मैं देखा जा रहा है कि यह लोग मानकों के तहत काम कर रहे हैं या नहीं। वहीं सभी के पास समुचित सुविधाएं मौजूद हैं या नहीं है, जिन प्राइवेट नर्सिंग होम में मरीजों को भर्ती करने की सुविधाएं हैं वहां मरीजों के कोविड-19 टेस्ट कराए जा रहे हैं या नहीं। कई ऐसे पैथोलॉजी लैब व प्राइवेट नर्सिंग होमों में कई खामियां पाई गई है। जानकारी दी कि ऐसे चार अस्पताल और लैब को सील कर दिया गया है। तथा कुछ को समयबद्ध नोटिस जारी किया गया है अगर समय सीमा के अंदर वह अपनी खामियों को दूर नहीं करते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी
हरिद्वार में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की छापेमारी, 4 अस्पताल-पैथोलॉजी लैब सील
