Haridwarhighlight

हरिद्वार VIDEO : घनी आबादी में घुसा मगरमच्छ, 4 आवारा कुत्तों को बनाया निवाला

लक्सर (गोविंद चौधरी) : लक्सर तहसील क्षेत्र के खेड़ीकला  गांव में आज सुबह 4:00 बजे गांव के तालाब से निकलकर एक मगरमच्छ गांव की आबादी में घुस गया और देखते ही देखते हैं मगरमच्छ ने चार आवारा कुत्तों को अपना निवाला बना लिया। गांव की सड़कों पर कुत्तों के तेज तेज भोंकने पर ग्रामीण जाग गए। सनसनी फैल गई। सड़क पर पड़े विशाल कायल मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और देखते ही देखते सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई। तभी किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम खेड़ी कला गांव में पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर नीलधारा गंगा में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

Back to top button