Haridwarhighlight

हरिद्वार : सफाई करके घर लौट रहा था नगर पालिका का कर्मचारी, ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

big road accident in uttarakhand

लक्सर : लक्सर हरिद्वार हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मौके पर परिजन पहुंचे। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

बता दें लक्सर हरिद्वार हाईवे पर 55 वर्षीय व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक विनोद कुमार पुत्र विश्राम लक्सर के मोहल्ला सिमली निवासी लक्सर नगर पालिका में ठेकेदार द्वारा सफाई कर्मचारी था, जो सुबह लक्सर के लक्सर गांव में सफाई करने गया था। सफाई करने के बाद साइकिल पर सवार होकर वापसी घर जा रहा था। वापसी में लक्सर के रुड़की तिराहे पर पीछे से ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायल को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।

देखते ही देखते आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में पहुंचे लोगों ने मृतक की शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। मतृक को देख परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल है। वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने बताया कि सुबह के समय सफाई के लिए गए थे। वापसी के समय आते वक्त ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई।  मौके पर पहुंचे अभिनव कुमार शर्मा एसएसआई ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो चुकी है पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है

Back to top button