हरिद्वार : एक और जहां देहरादून में नया ट्रैफिक प्लान धडा़म हुआ और लोगों की जमकर जाम में जमकर फजीहत हुई तो वहीं हरिद्वार में नाबालिगों के जमकर चालान किए गए.
जी हां रविवार को हरिद्वार के रानीपुर मोड़ के पास सीपीयू के द्वारा नाबालिक और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें 7 वाहन सीज व 7 नाबालिक चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। मौके पर नाबालिक के परिजनों को भी बुला कर कॉउंसलिंग की गई।
इसी दौरान एक लड़की जो कि बिना हेलमेट फ़ोन पर बात करते हुए स्कूटी चला रही थी जिसको रोकने का प्रयास किया लेकिन उसने रोकने के बजाय स्कूटी भगा दी। उसकी वीडियो फुटेज के आधार पर उसका चालान कर आरटीओ हरिद्वार को भिजवाया गया, जहां से चालक व वाहन स्वामी के विरुद्ध नोटिस जारी कर चालान की कार्यवाही की गई ।