देहरादून : कोरोना वायरस से देश और दुनिया में हाहाकार मचा है और सरकारें हिल गई है। स्वास्थय विभाग चिंतित है। कोरोना 124 देशों में फैल गया है तो अब विदेश यात्रा पर रोक लगा दी गई है। पीएम मोदी समेत कई दिग्गज सांसद-मंत्री विधायकों ने कोरोना वायरस से बचने की सालह लोगों को दी. इन सबके बीच आखिर हरदा कैसे चुप रहते हैं। जी हां इस बार पूर्व सीएम हरीश रावत ने कोरोना वायरस को लेकर भाजपा सरकार पर हमला किया।
हरीश रावत की पोस्ट
हरदा ने पीएम मोदी समेत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को लपेटे में लिया. हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रधानमंत्री जी सलाह देते हैं कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिये आवश्यक है कि, आप भीड़-भाड़ से बचें। हम जैसे लोग होली मिलन कार्यक्रम स्थगित कर देते हैं। उत्तराखण्ड की सरकार बहुत साहसी है, वो 3 साल का जश्न मनाने के लिये 11-12 करोड़ रूपया खर्च करने जा रही है। सूचना विभाग, उसके लिये जिले-जिलों में धनराशि जारी कर रहा है। माननीय विधायकगण, जश्न के हीरो हो गये हैं। धन्य हो, उत्तराखण्ड सरकार। मेरे मन में सवाल उठ रहा है, काश इस पैसेे को कोरोना से लड़ने के लिये, ढांचा खड़ा करने के लिये, चिकित्सालयों पर खर्च किया जाना चाहिये।
https://youtu.be/KMR_pjWXdqg