highlight

हरदा का वार, कहा-सरकार को गैरसैंण में ठंड लग जाती है, वाह रे वाह तेरी महिमा अपरंपार है

cm pushkar singh dhami

देहरादून पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर गैरसैंण के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा और फेसबुक पोस्ट के जरिए वार किया। उत्तराखंड जोकि हिमालयी राज्य है। वहां के विधायकों और वहां की सरकार को गैरसैंण में ठंड लग जाती है। यह आभास होना या यह संदेश जाना राज्य के एक बड़े हिस्से की लोगों के मनोबल को गिराने का काम करता है फिर क्यों लोग ऐसे इलाकों में रह रहे जहां ठंड में विधानसभा का सत्र नहीं हो सकता।

हरीश रावत ने लिखा कि दुर्भाग्य से एक संदेश एक से अधिक बार चला गया है और इस बार यह संदेश भाजपा की सरकार और हमारे युवा मुख्यमंत्री दे रहे हैं।

हरीश रावत ने आगे लिखा कि युवा मुख्यमंत्री, युवा अध्यक्ष विधानसभा एवं युवा सारा तामझाम और उसके बावजूद गैरसैंण में ठंड लगती है। इसीलिए विधानसभा सत्र देहरादून में होगा। वाह रे वाह उत्तराखंड तेरी महिमा अपरंपार है।

Back to top button