देहरादून : हरक सिंह रावत इन दिनों चर्चाओं में है वो भी सन्निर्माण श्रमिक कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद. इस पर हरक सिंह रावत ने नाराजगी जाहिर की और सीएम से मुलाकात भी की लेकिन उन्होंने मुलाकात को लेकर ज्यादा कुछ नहीं बताया। वहीं अब इस मामले को लेकर कांग्रेस भी सरकार और हरक सिंह रावत पर हमलावर हो गई है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरक सिंह रावत पर हमला करते हुए सरकार को घेरा। हरीश रावत ने कहा कि जिसकी जैसी करनी होगी वैसी भरनी होगी। हरीश रावत ने हरक मामले पर बोलेते हुए मीडिया से कहा कि वो कांग्रेस पार्टी को धोखा देकर गए तो उन पर कौन भरोसा करेंगे। उनको भुगतना पड़ रहा है लेकिन राज्य की जनता को भी भुगतना पड़ रहा है। विभागों में सचिव नही होंगे। हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मंत्रियों में आपसी झग़़ड़े होंगे और मुख्यमंत्री और मंत्रियों में संवाद नहीं होगा तो इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा।