Nainital

हल्द्वानी : मुस्लिम महिलाओं ने राष्ट्रगान गाकर किया धरना समाप्त,SSP को सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी : सीएए के खिलाफ पिछले 3 दिनों से हल्द्वानी में चल रहा मुस्लिम महिलाओं का धरना आज समाप्त हो गया है। प्रशासन और पुलिस की मेहनत रंग लाई। प्रदर्शन कर रहे लोगों और महिलाओं ने उनकी बात मानते हुए अपना धरना समाप्त किया। सीएए कानून को लेकर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा को ज्ञापन दिया और उसके बाद राष्ट्रगान गाकर अपना धरना समाप्त किया। सीएए के खिलाफ धरने पर बैठी महिलाओं के घर चले जाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.

हालांकि एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि एहतियात के तौर  पर अभी वनभूलपुरा में पुलिस तैनात रहेगी, 27, 28 और 29 जनवरी को फिर से मुस्लिम समुदाय द्वारा धरने की बात कही गई है उसको देखते हुए भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।

https://youtu.be/QIxm_4yJlwM

Back to top button